दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
उत्तराखंड राज्य स्थापना ब्लाक स्तरीय सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता बी आर सी कीर्तिखाल के सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल डॉ.सुरेन्द्र सिंह नेगी,राकेश सिंह नेगी क्विज समन्वयक,मानवी कोटनाला बी.आर. सी. समन्वयक, पवन जी बी. आर.पी व राजीव रावत सह समन्वयक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
क्विज प्रतियोगिता में विकासखण्ड की कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया।जिसमें प्रथम चरण की स्क्रीनिंग परीक्षा में 6 टीमों राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैंस,राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिखाल,राजकीय इंटर कॉलेज पालीलंगूर,अ उ राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैंण, अ. उ.राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत व इंटर कॉलेज गट्कोट माण्डलू के बच्चों ने सफलता प्राप्त कर अगले चरण में प्रवेश किया ।
क्विज प्रतियोगिता के दूसरे चरण के छः भागों बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी, विजुअल,एक्सटेम्पोर,वीडियो, रैपिड फायर,एवं बर्जर राउण्ड के आधार पर अ. उ.राजकीय इंटर कॉलेज चैलूसैंण ने प्रथम,राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रैंस ने द्वितीय तथा अ.उ.रा.इंटर कॉलेज देवीखेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इन टीमों के मार्गदर्शक शिक्षक क्रमशः जगबीर सिंहनेगी,राकेश रावत व राजीव रावत थे।प्रथम स्थान प्राप्त टीम जिलास्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।निर्णायक में दयाकिशोर बिंजौला,रेनु सिंह व राजेश कुमार भण्डारी तथा क्विज टीम प्रभारी राकेश सिंह नेगी, सह-प्रभारी राजीव रावत, शिक्षक आबिद अहमद,संदीप सिंह,जगबीर सिंह नेगी,चरण सिंह व नीरज पथिक ने प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।इस अवसर पर राकेश रावत,दीपक नेगी,सुरेश बिष्ट,प्रत्याकुंर टौंक,पंकज बलूनी,महेंद्र सिंह राणा आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजीव रावत ने किया।
