प्रदेश में आज दो केस कोरोना पॉजिटिव आए

कोरोना संक्रमितओं की संख्या हुई 63

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
 राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में तीन दिनों की राहत के साथ एक राहत भरी खबर और   भी थी की आज दून हॉस्पिटल से 5 कोरोना मरीज ठीक होकर एक साथ डिस्चार्ज किए गए लेकिन दोपहर बाद हरिद्वार और उधमसिंह नगर से एक-एक कोरोना  पॉजिटिव केस के आने के बाद राज्य में अब  कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 63 पहुंच गई है ।वही 45 को रोना संक्रमित ठीक हो गए हैं और प्रदेश में अभी कोरोना के 17 एक्टिव केस हैं वहीं अब  तक देहरादून जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा रही जो कि 34 है उसके बाद नैनीताल जिले से 10 उधम सिंह नगर से 9 और हरिद्वार जिले से 8 और पौड़ी जिले से एक और अल्मोड़ा जिले से  भी एक मरीज कोरोना  संक्रमण का शिकार हो गए थे।

उत्तराखंड में कोविड-19 की  डबलिंग रेट  96 दिन और रिकवरी रेट 74 प्रतिशत

प्रदेश में कोविड-19 के मामले दोगुना होने की दर में लगातार सुधार हो रहा है अब यह दर बढ़कर 96 दिन हो गई है राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने मीडिया  ब्रीफिंग करते हुए यह जानकारी दी है उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 में रिकवरी रेट 74 प्रतिशत है और प्रदेश में एक समय में कंटेनमेंट जोन 21 हो गए थे जो कि अब घटकर 7 रह गए हैं इनमें 5 जोन देहरादून एक हरिद्वार और एक उधम सिंह नगर में है इस प्रकार राज्य में कोविड-19 को नियंत्रित करने के प्रयास सफल हो रहे हैं।

Verified by MonsterInsights