पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न, अब होगी जांच

 

ग्राम प्रधान के 511, क्षेत्र पंचायत के 272 और जिला पंचायत 38 आवेदन जमा

ग्राम प्रधान और सदस्य की कुछ सीटों पर एकल नामांकन होने पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

देहरादून 05 जुलाई, 2025 :/पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद देहरादून के सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत और सदस्य जिला पंचायत के कुल 4050 पदों के लिए 9202 नामांकन पत्रों का विक्रय और 3113 नामांकन पत्र जमा भी किए गए है।

जबकि सभी 06 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 2292, प्रधान ग्राम पंचायत के 511, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 272 और सदस्य जिला पंचायत के लिए 38 सहित कुल 3113 नामांकन पत्र जमा भी किए गए।

जिले में सभी विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, प्रधान ग्राम पंचायत के 409, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 220 और सदस्य जिला पंचायत 26 सहित कुल 4050 पदों पर निर्वाचन होना है। ग्राम प्रधान और सदस्य ग्राम पंचायत के कुछ पदों पर एक ही नामांकन होने पर निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 02 जुलाई से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया की आखरी तारीख 05 जुलाई 2025 निर्धारित थी। आगामी 07 से 09 जुलाई तक प्राप्त आवेदन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 11 जुलाई को सायं 3ः00 बजे तक नाम वापसी हो सकती है।

Verified by MonsterInsights