इस वर्ष से कक्षा 11 तथा 12 के बच्चे भी इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम में अपने आइडिया दर्ज कर सकेंगे

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

खटीमा उधम सिंह नगर : इंस्पायर अवार्ड मानक स्कीम के अंतर्गत 2025- 26 के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं। इंस्पायर अवार्ड के पोर्टल पर यह नामांकन 15 जून से 15 सितंबर तक खुले रहेंगे। भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा पिछले वर्षों तक इस स्कीम के अंतर्गत सभी सरकारी, अर्ध सरकारी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा 6 से 10 तक के बच्चे प्रतिभाग करते आए हैं, लेकिन इस वर्ष से यह स्कीम कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों के लिए खोल दी गई है। अतः इस वर्ष से कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले बच्चे भी अपने नवाचारी आइडिया स्कूल के माध्यम से भेज सकेंगे।

खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा द्वारा सभी विद्यालयों को इस संबंध में पत्र के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। ब्लॉक इंस्पायर अवार्ड मानक समन्वयक निर्मल न्योलिया ने बताया कि विद्यालयों में आइडिया बॉक्स का पूरा इस्तेमाल किया जाए तथा आइडिया कांटेस्ट के माध्यम से अधिक से अधिक आइडिया एकत्र कर इंस्पायर प्रभारी पांच सर्वश्रेष्ठ नवाचारी आइडिया इंस्पायर अवार्ड मानक पोर्टल में अपलोड करना शुरू करें। जुलाई के प्रथम सप्ताह में विद्यालयों के इंस्पायर प्रभारियों की एक कार्यशाला भी प्रस्तावित की गई है, जिसमें विद्यालयों की इस स्कीम से जुड़ी समस्याओं, इस वर्ष स्कीम के अंतर्गत जो भी बदलाव हुए हैं उन पर चर्चा की जाएगी तथा ब्लॉक स्तर से अधिक से अधिक विद्यालयों तथा बच्चों के प्रतिभाग सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाएंगे।

 

Verified by MonsterInsights