श्रीनगर में अलकनंदा नदी किनारे संवेदनशील स्थनों पर बढ़ेगी पुलिस की गश्ती, सीसीटीवी लगाने के निर्देश

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

पौड़ी गढ़वाल : हाल ही के कुछ दिनों में एक युवक के ल्वाली झील में डूबने व दो युवकों के श्रीनगर स्थित अलकनंदा नदी में डूबने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को ल्वाली झील व श्रीनगर के उस संवेदनशील स्थलों पर तत्काल चेतावनी बोर्ड लागने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में विगत वर्षो से भी नदी के किनारे सल्फी लेते हुए युवकों की नदी में डूबने की घटनाएं समाने आती रही हैं। जिसको देखते हुए पुलिस विभाग को संबंधित स्थानों पर गश्ती बढ़ाने व नगर आयुक्त श्रीनगर को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा उन्होंने सिंचाई व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को ल्वाली झील के आसपास के स्कूलों के छात्रों को झील में डूबने सम्बन्धि खतरों के बारे में जागरूक करने निर्देश दिये हैं।

Verified by MonsterInsights