पुलिस भर्ती : सर्द मौसम भी नहीं डगमगा पाया युवाओं का जोश व पौड़ी पुलिस का हौसला चौथे दिन भी भर्ती प्रक्रिया संपन्न

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

पौड़ी गढ़वाल : आज दिनांक 27 फरवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देशन में भर्ती प्रक्रिया में नियुक्त पौड़ी पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सर्द मौसम होने के बावजूद भी युवाओं के जोश को देखते हुए भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी व निष्पक्षता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया गया। आज कुल 500 अभ्यर्थियों में से 378 अभ्यर्थी शारीरिक मानक /दक्षता परीक्षा के लिए उपस्थित हुए व 122 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित हुए 378 अभ्यर्थियों में से कुल 293 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए तथा 85 अभ्यर्थी असफल हुए। भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिये शारीरिक मानक/दक्षता परीक्षा की सभी स्पर्धाओं की नियमानुसार वीडियोग्राफी की जा रही है।

Verified by MonsterInsights