कानूनगो आया सतर्कता विभाग की गिरफ्त में रिश्वत लेते रंगे हाथो हुआ गिरफ्तार

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

रुड़की के चकबंदी कार्यालय में तैनात कानूनगो कृष्णपाल को सतर्कता विभाग की टीम ने ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी ने पहले भी पीड़ित से ₹4000 की अवैध वसूली की थी और अब फाइल आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त ₹2000 की रिश्वत मांग रहा था।

कानूनगो द्वारा दूसरी बार रिश्वत की रकम मांगे जाने पर पीड़ित ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई और सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने बताया कि उसकी भतीजी को विरासत में मिली कृषि भूमि पर उसका हक दिलाने के लिए कानूनगो पहले भी पैसे ले चुका था, और अब फाइल को चकबंदी अधिकारी को भेजने के नाम पर अतिरिक्त राशि की मांग कर रहा था।

सतर्कता अधिष्ठान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रुड़की तहसीलदार कार्यालय के पास आरोपी कृष्णपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी के घर और अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने इस सफलता पर ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो वे सतर्कता अधिष्ठान के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 या WhatsApp हेल्पलाइन 9456592300 पर शिकायत दर्ज कर भ्रष्टाचार के खिलाफ इस अभियान में सहयोग करें।

Verified by MonsterInsights