पोको का धमाका; सबसे चमकदार एमोलेड़ डिस्प्ले वाला एम7

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

देहरादून । भारत के सबसे लोकप्रिय और तेजी से बढ़ते कंज़्यूमर टेक ब्रांड पोको ने साल का शानदार समापन करते हुए दो नए स्मार्टफोन पोको एम7 प्रो 5जी और पोको सी75 5जी लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन्स को अपने-अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। ये डिवाइस बेहतरीन डिस्प्ले, दमदार परफॉर्मेंस और किफायती कीमत के साथ स्मार्टफोन के नए मानक तय करते हैं।

पोको इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने इस मौके पर कहा, पोको में हमारा लक्ष्य हमेशा ऐसी तकनीक पेश करना है, जो सभी के लिए सुलभ और उपयोगी हो। उन्होंने बताया कि पोको एम7 प्रो 5जी एक पावरफुल मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें सेगमेंट का सबसे चमकदार एमोलेड़ डिस्प्ले, शानदार ऑडियो क्वालिटी और फ्लैगशिप-ग्रेड कैमरा दिया गया है। वहीं, पोको सी75 5जी भारत का सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन है, जिसमें खासतौर पर सोनी का कैमरा सेंसर लगा है। इन नए लॉन्च के साथ पोको अपने वादे को दोहराता है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतरीन तकनीक और फीचर्स को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराते रहेंगे।

खूबसूरत डिज़ाइन और दमदार मजबूती का संगम पोको एम7 प्रो 5जी की डिज़ाइन जितनी स्टाइलिश है, उतनी ही मजबूत भी। 7.99मिमी का यह स्लिम फोन प्रीमियम डुअल-टोन फिनिश के साथ आता है और इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से बनाया गया है, जिससे यह टिकाऊ और सुरक्षित रहता है।

Verified by MonsterInsights