उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

नगर निगम परिसर ऋषिकेश में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर तथा उत्तराखंड के गांधी उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पग चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया
उक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने सुभाष चंद्र बोस तथा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी के चरित्र पर प्रकाश डाला।

मंच संचालन करते हुए डी एस गुसाई ने बताया कि राज्य निर्माण सेनानियों के समस्त मांगों को लेकर राज्य के समस्त निर्माण सेनानी समय पर राज्य सरकारों को अवगत कराते रहे हैं लेकिन अभी तक राज्य निर्माण सेनानियों की एक भी मांग पूरी नहीं हुई है चाहे वह 10% क्षेतिज आरक्षण हो या समान पेंशन हो या राज्य निर्माण सेनानियों का चिन्हीकरण हो हम इंद्रमणि बडोनि की पुण्यतिथि पर यह संकल्प लेते हैं कि सभी लोग एक साथ मुखर होकर राज्य निर्माण सेनानियों की मांगों को पूरा करने के लिए सरकार से जल्द से जल्द वार्ता करेंगे।

राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने कहा कि मैं राज्य निर्माण सेनानियों के साथ संपूर्ण रूप से सभी राज्य निर्माण सेनानियों की मांगों को लेकर आपकी माँगो को संपूर्ण पार्टी के साथ सरकार से वार्ता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पंत ने यह भी बताया कि सभी राज्य निर्माण सेनानियों की मांगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में मंत्री आदरणीय जयंत चौधरी जी को अवगत करा दिया गया है जल्दी ही उनसे मिलकर राज्य निर्माण सेनानियों के द्वारा ज्ञापन भी प्रस्तुत किया जाएगा राज्य निर्माण सेनानी की समस्त मांगों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार से बात भी की जाएगी पंत ने कहा कि जब 10%क्षेतिज आरक्षण विधानसभा में दो दो बार पारित हो चुका है तो सरकार की आखिरी मनसा क्या है वह राज्य निर्माण सेनानियों के साथ छलावा क्यों कर रही है। राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड प्रदेश की समस्त समस्याओं को लेकर सरकार से वार्ता करने के लिए हमेशा तैयार है अगर सरकार प्रदेश की जायज मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो मजबूरन राष्ट्रीय लोकदल को आंदोलन भी करने पड़ेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केप्टन बलवीर नेगी ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए उत्तराखंड के गांधी कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया और समस्त राज्य के निर्माण सेनानियों को आस्वस्थ किया कि हम सभी की मांगों को लेकर सरकार को अवगत भी करेंगे और कार्यक्रम का समापन करते हुए सभी का अभिवादन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डी एस गुसाईं,गंभीर मेवाड़ बलबीर सिंह नेगी, विक्रम भंडारी, रूकम पोखरियाल, संजय शास्त्री, जेपी जोशी, पूर्व पार्षद राकेश मियां, शैलेंद्र बिष्ट, प्यारेलाल जुगलान, सत्य प्रकाश ज़ख्मोला, रालोद की प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पन्त, अरविंद अटवाल, सुरेंद्र नेगी, बृजेश डोभाल, राजेंद्र कोठारी, जगदंबा भट्ट, प्रवीण कुमार, संजय कुमार, श्रीमती उषा रावत, रामेश्वरी चौहान ,सुशीला पोखरियाल, जयंती नेगी, उर्मिला डबराल, जया डोभाल ,लक्ष्मी बुडाकोटि, मुन्नी ध्यानी, गंगोत्री शाह, यशोदा नेगी, माहेश्वरी बिष्ट ,सुशीला भंडारी, रविंद्र कौर, चंद्रा देवी, क्रांति ध्यानी, अंजू गैरोला, सुशीला शर्मा, सहित सैकड़ो राज्य निर्माण सेनानी उपस्तिथ रहे। उक्त अवसर पर रालोद के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पत जी का स्वागत भी किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन डी एस गुसाईं ने किया

Verified by MonsterInsights