नारी शक्ति केंद्र की महिलाएं और दिव्यांग बच्चों ने अपने बीच राष्ट्रपति को पाकर सुखद आनंद की अनुभूति की

 

दी टॉप टेन न्यूज देहरादून

राजभवन देहरादून/ ऋषिकेश : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा दो दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण के दौरान आज मंगलवार को परमार्थ निकेतन आश्रम, ऋषिकेश में गंगा तट पर मां गंगा आरती में प्रतिभाग करते हुए देश की खुशहाली की कामना की उन्होंने नारी शक्ति केंद्र परमार्थ में महिलाओं और दिव्यांग बच्चों के साथ सेल्फी ली और इस दौरान दिव्यांग बच्चों ने राष्ट्रपति को अपने बीच पाकर सुखद आनंद की अनुभूति की।

इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा कि आज एक संयोग है कि आज मंगलवार है, हनुमान जन्मोत्सव भी है और पूर्णिमा भी है। उन्होंने कहा कि इस पावन दिवस में और इस पावन अवसर पर माँ गंगा जी की आरती के समय आप सभी से मिलकर अपने आप को धन्य महसूस कर रही हूँ। उन्होंने कहा कि यह मेरे गंगा माता का आशीर्वाद है कि मुझे दूसरी बार गंगा आरती में प्रतिभाग करने का मौका मिल रहा है।

इस अवसर पर राज्यपाल लेफ़्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष, स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज एवं साध्वी भगवती सरस्वती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पड़ें: प्रदेश भर में आज कई स्थानों पर आगजनी की घटनाओं ने कहर बरपाया

Verified by MonsterInsights