दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
खटीमा : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा ऊधम सिंह नगर में समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखंड के तहत एकदिवसीय बालिका मार्गदर्शन एवं निर्देशन कार्यशाला का आयोजन
किया गया।
इस अवसर पर पहले सत्र में गेस्ट स्पीकर अमन मंडल द्वारा बच्चों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास एवं आत्म मूल्यांकन पर जोर दिया।
वहीं दूसरे सत्र में गेस्ट स्पीकर प्रवीन अग्रवाल ने अपने विषय के चुनाव हेतु अपने इंटरेस्ट पर ध्यान देने पर जो दिया। प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे ने वर्तमान में चल रहे प्रोफेशन जैसे बी.लीब., सी.ए., साइबर सिक्योरिटी चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्टिफिशल इंटेलिजेंस साइंटिस्ट आदि विषयों के चुनाव हेतु बच्चो का मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम का संचालन अनिल राठौर द्वारा किया गया। कार्यशाला में १२० बच्चों ने भाग लिया
इस अवसर पर हौशिला प्रसाद, योगेंद्र सिंह, पूजा भट्ट राजेश राणा, महेश राजा, लता मंगेश, मंजु बाल्मिकी, गणेश कुमार उपस्थित रहे।