दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
खटीमा-योग विज्ञान विभाग ,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा 21 मई से 21 जून तक निशुल्क आओ हम सब योग करें अभियान संचालित किया जा रहा है। आओ हम सब योग करें अभियान सम्पूर्ण देश के अनेक राज्यों में संचालित होगा।योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने आज राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ आओ हम सब योग करें अभियान को सफल बनाने को लेकर बैठक की।बैठक में संबोधित करते हुए योग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि योग से व्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है।आओ हम सब योग करें अभियान देश के विभिन्न राज्यो में संचालित होगा।योग के 500 से अधिक प्रशिक्षक इस अभियान का हिस्सा बन कर समाज को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेंगे
अभियान के इस क्रम मे खटीमा ,सितारगंज, बनबसा,नानकमत्ता आदि शहरी एवम ग्रामीण स्थानों पर करीब 100 से अधिक प्रशिक्षक 100 से अधिक योग शिविर संचालित करेंगे।जिनके माध्यम से स्वास्थ्य,जनजागरूकता एवम स्वच्छता ,योग प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जाएगा।बैठक में योग शिक्षिका डॉ मोनिका भैसोड़ा ने योग प्रशिक्षकों से इस अभियान को जोरशोर से समाज मे प्रसारित करने का आह्वाहन किया।उन्होंने कहा कि योग से जुड़े लोगों का समाज हित व राष्ट्र हित मे इस प्रकार के कदम अत्यावश्यक है।संचालन करते हुए योग शिक्षक डॉ धीरज बिनवाल ने 21 मई से 21 जून तक प्रशिक्षकों से समाज को इस अभियान से जोड़ने पर पुरजोर बल दिया।बैठक में निरन्तर एक माह तक चलने वाले अभियान की व्यापक रूपरेखा तय की गई व खटीमा ,आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन100 योग शिविरों का लक्ष्य रखा गया।इस अवसर पर अजय राना, प्रकाश ,मनीष जोशी,नेहा आर्य,किरण,ज्योति,ललिता,जयंती चंद,बबिता खनका,प्रियंका श्रीवास्तव,दीपा मेहरा,ऋतु पुनेठा,प्रियंका राना,सुरभि चंद,अंजली खड़ायत,,योगिता मेहरा,अजय सिंह व अंजू देउपा सहित दर्जनों योग प्रशिक्षित उपस्थित रहे।