दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न विभागों में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति करने को लेकर 16अप्रैल 2025 को विज्ञापन जारी किया गया जिसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा 28 अप्रैल, 2025 को वाक इन इंटरव्यू के आधार पर साक्षात्कार आयोजित किये गए।
अप्रैल में आयोजित किये गए वाक इन इंटरव्यू का विश्वविद्यालय द्वारा न तो परिणाम घोषित किया गया और इस संबंध में नाही कोई सूचना जारी की गई वहीं बिना किसी कारण के 26 नवंबर, 2025 को उन्ही पदों का विज्ञापन जारी कर दिया गया और 4 व 5 दिसंबर, 2025 को वाक इन इंटरव्यू तिथि निर्धारित कर दी थी।
इसी बीच उक्त विज्ञापन को याचिका कर्ता द्वारा उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा 4 दिसम्बर को आदेश जारी कर सुनवाई तक नियुक्ति न करने का आदेश पारित किया ।
परन्तु विश्वविद्यालय द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश का उलंघन कर 4 व 5 दिसम्बर को वाक इन इंटरव्यू आयोजित कर उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना की गई।



