बी.एड. के छात्रों ने बताये गंगा संरक्षण के सूत्र

 

  1. दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

4 नवंबर, मंगलवार को मालिनी वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कोटद्वार में गंगा दिवस के अवसर पर गंगा के महात्म्य एवं संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं श्रीमती नूतन कुकरेती के निर्देशन में गंगा आरती गायन से हुआ।

श्री प्रकाश चन्द्र के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

चेयरमैन श्री योगम्बर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर के ही दिन गंगा राष्ट्रीय नदी घोषित हुई थी और भारत सरकार ने गंगा की सफाई के लिए कई कदम उठाए हैं जिनमें एक नमामी गंगे है।

नगर निगम कोटद्वार से आये  सपना एवं विपुल ने बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड, युट्रोफिकेशन आदि विषयों पर जानकारी दी।

छात्रों में सिद्धार्थ, अनु, अभिषेक, असमा, प्रखर, सर्वज्ञ, आयुष, रेखा, प्रियंका ने गंगा संरक्षण पर बनाये चित्र, स्लोगन एवं निबंध प्रस्तुत किये। आकांक्षा और नेहा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।

प्राचार्या डॉ प्रभा जोशी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए उत्तराखंड में गंगा के उद्गम एवं लोक मान्यताओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में डॉ रुनुमी शर्मा, मानसी, एवं स्वेता रावत भी उपस्थित थे।

Verified by MonsterInsights