दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
देहरादून। रायपुर में सर्विस सेंटर में 50 सेकंड में लूट करने वाले बदमाशों की सोमवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ हो गई। आमने-सामने हुई फायरिंग में एक बदमाश के हाथ और पैर में गोली लगी वहीं पुलिस ने दूसरे बदमाश को भी धर दबोचा लिया।
मामले के अनुसार रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार बदमाश चेकिंग बैरियर पर ना रुककर जंगल की तरफ भागे। वहीं जब पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो बदमाश फायरिंग करते हुए भागे।
पुलिस के अनुसार बदमाशों की फायरिंग करने की सूचना पर शहर से देहात तक चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
इस दौरान एक बदमाश के हाथ और पैर में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि उसका दूसरा साथी भी दबोच लिया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु जॉलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया।
पुलिस ने बताया मुठभेड़ के दौरान बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल व एक देसी तमंचा व 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए।
मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के है शातिर अपराधी जिन पर कई अभियोग दर्ज होने की मिल रही जानकारी।
बदमाशों की पहचान साहिल पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष, कामिल पुत्र कयूम निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश 50 वर्ष।