दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
देहरादून : देहरादून में स्वदेशी महोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को संध्याकालीन कार्यक्रम में कोटद्वार के महापौर शैलेंद्र रावत ने शिरकत की।
वहीं महापौर कोटद्वार शैलेंद्र सिंह रावत विशाल गुप्ता सुरेंद्र सिंह प्रवीण ममगाई ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर संध्या कार्यक्रमों का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में महापौर शैलेंद्र रावत ने कहा की स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र प्रमुख सुरेंद सिंह पिछले नौ वर्षो से इस कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक कर रहे है वे बधाई के पात्र है की वे अपने इस प्रयास से प्रदेश में स्वदेशी एवं स्वावलंबन का भाव लाकर युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की आज किसान सम्मेलन के माध्यम से इस आयोजन के द्वारा आसपास और दूर-दराज के क्षेत्र से आए किसान लाभान्वित हुए वहीं मेले में कृषि विभाग और उद्योग विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के माध्यम से भी किसानों को कई तरह की जानकारियां मिली।
महापौर शैलेंद्र रावत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद भी दिया उन्होंने कहा कि वह विशेष तौर पर कार्यक्रम के संचालक प्रवीण पुरोहित का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि उन्होंने इस कार्यक्रम में मुझे आमंत्रित कर उपस्थित जनता से मिलने का सौभाग्य दिया।
कार्यक्रम में इस दौरान अरलीन कौर ने फ्यूजन डांस के साथ समां बांध दिया तो कई छोटे बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनता का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में शिखर कुच्चल ने हनुमान चालीसा एवं देश भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी।
महापौर शैलेंद्र रावत ने सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया।वहीं उन्होंने मेले में लगे स्टालों का निरीक्षण भी किया ।
दी टॉप टेन न्यूज़ की संपादक नीता कांडपाल से बात करते हुए महापौर ने कहा कि स्मृति विकास संस्थान द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक, देहरादून में पांच दिवसीय स्वदेशी महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तीसरे दिन आज संध्या कालीन कार्यक्रमों का शुभारंभ मेरे द्वारा किया गया।
यह महोत्सव न केवल देश प्रदेश में स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर दे रहा है और वोकल का लोकल की भावना को आगे बढ़ाते हुए बेरोजगारी कम करने का एक सराहनीय प्रयास भी कर रहा है। वहीं इस महोत्सव में प्रत्येक दिवस विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित कर हमारे समाज को समरसता और एक सूत्र में पिरोने का भी एक बहुत बड़ा माध्यम बन रहा है।
स्मृति विकास संस्थान द्वारा इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक वर्ष महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है जो इस वर्ष भी हुआ और समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को सम्मानित किया गया है।स्मृति विकास संस्थान को सफल आयोजन हेतु मेरी शुभकामनाएं।