दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
देहरादून : देहरादून में आज 28 फरवरी को स्मृति विकास संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्वदेशी महोत्सव 2025 का शुभारंभ हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में देहरादून शहर के मेयर सौरभ थपलियाल विशिष्ठ अतिथि सुनील अग्रवाल, साहब सिंह कुमाई, सुरेंद सिंह, विशाल गुप्ता, आधार वर्मा द्वारा संयुक्त तौर पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
कार्यक्रम में मंच में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सुरेंद सिंह क्षेत्र संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच ने अपने संबोधन में कहा की स्वदेशी महोत्सव में देश में रोजगार की समस्या को देखते हुए रोजगार सृजन की दिशा में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है स्वदेशी महोत्सव का ये नौ वां वर्ष का कार्यक्रम है।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा के हमारे देश को युवाओं की मानसिकता को हमारी स्वदेशी की विचारधारा ने नया मोड़ दिया है। आज हम जितना अपने स्वदेशी कामों को बढ़ावा देंगे उतना हमारा युवा मजबूत होगा। हमें अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे लोकल फॉर वोकल के साथ उत्पादों को बढ़ावा देना होगा उन्हे अपनाना होगा। हमारे यहां जड़ी बूटियों का अंबार है, कई प्रकार के गोवंश है कई प्रकार के फल फूल की प्रजाति है उन्हे बढ़ना होगा। साथ ही उन्होंने कहा की नगर निगम पूरा सहयोग करेगा।
उमेश कनौजिया ने मंच में उपस्थित अतिथियों का अभिवादन स्वागत करते हुए कहा कार्यक्रम पहले स्वदेशी मेले के नाम से जाना जाता था और आज यह स्वदेशी महोत्सव में परिवर्तित हो गया है स्वदेशी का मतलब अपने देश की माटी से जुड़ा हुआ शब्द जो बोलने में ही अपना लगता है की अपने देश की वस्तुओं का उपयोग करना संस्कारों को और अपने रीति-रिवाज को संजो के रखना हम सभी की जिम्मेदारी बनती है उन्होंने कहा कि मेले में 5 दिनों तक अनेक तरह के स्टॉल पर स्वदेशी वस्तुओं को आगे बढ़ने का कार्य किया जाएगा इस महोत्सव का मकसद है कि यहां बनी हुई वस्तुओं को आगे लेकर जाना और स्थानीय लोगों के लिए स्वरोजगार की स्थापना करना।
वहीं कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के पश्चात जुनून डांस अकादमी के बच्चों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई।
इसके साथ ही नन्हे बच्चों ने गढ़वाली गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी और उपस्थित दर्शकों की तालियों के साथ वाह वाही बटोरी।
आज के कार्यक्रम में अरलिन कौर के फ्यूजन डांस की प्रस्तुति के साथ उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
प्रसिद्ध जादूगर राम ने अपनी जादू की कला से समा बांध कर सबको विस्मित किया।
कार्यक्रम में मेयर सौरभ थपलियाल स्वागत समिति के अध्यक्ष उमेश कनौजिया सुनील अग्रवाल शिक्षाविद कार्यक्रम सयोजक विशाल गुप्ता कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के तौर पर सुनील अग्रवाल, प्रवीण जैन स्थानीय पार्षद मनोज पार्षद खुडबुडा मोहल्ला विमला गौड़ युवा मोर्चा के सदस्य एवं स्थानीय जन उपस्थित रहे।
वहीं कार्यक्रम साहब सिंह कुमाई की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पुरोहित के द्वारा किया गया।