सोने पे सुहागाः यूनियन म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किए दो नए फंड

 

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

देहरादून। यूनियन म्यूचुअल फंड ने दो नए फंड ऑफर यूनियन गोल्ड ईटीएफ और यूनियन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड लॉन्च करने की घोषणा की है जो निवेशकों को एक ढांचागत और सुविधाजनक तरीके से अपने पोर्टफोलियो में स्वर्ण निवेश जोड़ने का अवसर प्रदान करता है।

दोनों एनएफओ 10 फरवरी 2025 को खुल चुके हैं। यूनियन गोल्ड ईटीएफ 17 फरवरी, 2025 को बंद होगा, जबकि यूनियन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड 24 फरवरी, 2025 को बंद होगा।

यूनियन गोल्ड ईटीएफ एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो सोने की घरेलू कीमत के अनुरूप चलती है। आवंटन के पांच कारोबारी दिनों के भीतर यूनिट्स को दोनों स्टॉक एक्सचेंजों (एनएसई और बीएसई) पर सूचीबद्ध कर दिया जाएगा, जिससे निवेशक किसी भी अन्य स्टॉक की तरह उनकी भी ट्रेडिंग कर सकेंगे। इस स्कीम में कोई ऐग्ज़िट लोड लागू नहीं है।

यूनियन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (एफओएफ) एक ओपन-एंडेड फंड ऑफ फंड स्कीम है जो यूनियन गोल्ड ईटीएफ की इकाइयों में निवेश करेगी, जो सोने में अप्रत्यक्ष निवेश प्रदान करती है। यदि यूनिटों को एक वर्ष के भीतर रिडीम (भुनाया) किया जाता है तो इस योजना पर 1 प्रतिशत का ऐग्ज़िट लोड लगता है। दोनों योजनाओं का प्रबंधन यूनियन एएमसी के फंड मैनेजर श्री विनोद मालवीय द्वारा किया जाएगा

दोनों योजनाओं के लिए बेंचमार्क भौतिक सोने की घरेलू कीमत है। निवेशक एनएफओ अवधि के दौरान न्यूनतम ₹1,000 और उसके बाद ₹1 के गुणकों में निवेश कर सकते हैं।

Verified by MonsterInsights