पंचायती राज विभाग के सौजन्य से सहयोगी संस्था किंचित प्रयास फाउंडेशन ने भगवानपुर ब्लॉक में पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

भगवानपुर, हरिद्वार दिनांक 05/02/2025 : हरिद्वार ज़िले के भगवानपुर ब्लॉक कार्यालय में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायती राज विभाग के सौजन्य से सहयोगी संस्था किंचित प्रयास फाउंडेशन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के लिए ग्राम प्रधान अभिविन्यास कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह दो दिवसीय कार्यशाला 4 और 5 फरवरी को भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की सहभागिता के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत बालस्वरूप ने की।

कार्यशाला में पंचायतों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसमें पंचायती राज एक्ट, ई-ग्राम स्वराज, स्वस्थ पंचायत, बाल मित्र पंचायत, ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP), थीम-आधारित योजना, ग्राम सभा की गुणवत्ता सुधार, मेरी पंचायत ऐप का उपयोग, पंचायती राज अधिनियम और सूचना का अधिकार (RTI) जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल रहे।

प्रशिक्षण सत्र मे किंचित प्रयास फाउंडेशन से अमन व दीपक गैरोला ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षकों ने ग्राम प्रधानों को पंचायत स्तर पर विकास योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक ज्ञान एवं तकनीकी जानकारी प्रदान की।

एडीओ पंचायत बालस्वरूप ने कहा कि “ग्राम पंचायतें स्थानीय विकास की रीढ़ हैं, और उनका सशक्तिकरण समग्र ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

कार्यशाला के अंत में ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों ने सीखे गए बिंदुओं को अपने-अपने पंचायतों में लागू करने का संकल्प लिया।

Verified by MonsterInsights