यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर पौड़ी पुलिस सख्त

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना/यातायात प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर लोडिंग करने व रैश ड्राइविंग करने वालों वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने व यातायात नियमों के प्रति आमजन को अधिक से अधिक जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इस आदेश के क्रम जनवरी 2024 से 26 दिसम्बर 2024 तक समस्त थाना/यातायात प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में दिन रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया साथ ही स्कूल/ कॉलेजों, कस्बों, बाजारों आदि में जाकर आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया।

पौड़ी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी जिसमें वाहन सीज करने, डीएल निरस्तीकरण करने के अलावा चालकों की गिरफ्तारी भी की गयी। इस वर्ष पौड़ी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 37418 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 750 वाहन चालकों सहित कुल 1301 वाहन चालकों के वाहनों को सीज किया गया, ओवर लोडिंग करने वाले कुल 551वाहन चालको, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले 735, ओवर स्पीड में 862 वाहन चालकों के विरूद्ध कड़ी चालानी कार्यवाही की गयी, साथ ही 1575 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेन्स को निरस्त करने हेतु सम्बन्धित विभाग को संस्तुति भेजी गयी। पौड़ी पुलिस का सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी है जिसमें यातायात नियमों में का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Verified by MonsterInsights