नगर निगम देहरादून क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रदर्शन के साथ आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है परम

 

दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून

नगर निगम देहरादून स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने का प्रयास कर रही है इसी कड़ी में रंगमंचीय संस्था पर्वतीय रंगमंच परम के कलाकारों द्वारा हास्य और व्यंग्य से भरे हुए जागरूकता पर नुक्कड़ नाटको का प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। परम के टीम लीडर योगंबर पोली ने बताया की नगर निगम के निर्देश पर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना, एक पेड़ मां के नाम, कूड़ा पृथक्करण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करना जैसे स्वच्छता के विषयों पर नुक्कड़ नाटक किये जा रहे हैं।

ब्रह्मपुरी के काला ग्राउंड में आज स्वच्छता का महत्व समझाते हुए स्वच्छता शपथ भी उपस्थित जन समुदाय को दिलाई गई। परम की टीम में योगंबर पोली, नितेश बुड़ाकोटी, नीरज नेगी, राजेश शर्मा,मनीष बलूनी और प्रीति देवराडी शामिल हैं। स्वच्छता निरीक्षक मनीष डरियाल, राजेश पंवार सहित नगर निगम के पर्यावरण मित्रों ने सहयोग दिया।

Verified by MonsterInsights