दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
सिविल जज(सी0डि0)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली की अध्यक्षता में आगामी 01 सितम्बर को प्रस्तावित न्यायमूर्ति, माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल एवं कार्यकारी अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल भ्रमण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। आगामी 01 सितंबर, 2024 को जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौडी परिसर में नालसा द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में माननीय न्यायमूर्ति, माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल एवं कार्यकारी अध्यक्ष माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आयोजित बैठक में सचिव डालसा अकरम अली ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका निराकरण करना है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनके समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शिविर में मोबाइल डायग्नोस्टिक टीम, ब्लड डोनेशन, दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाने तथा स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया शिक्षा विभाग, समाज कल्याण, बाल विकास, कृषि, पशुपालन, उद्यान, राजस्व, श्रम, उद्योग, पंचायतीराज विभाग, जिला पूर्ति विभाग, सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा शिविर में स्टॉल लगाकर संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने नगर पालिका परिषद पौड़ी को शिविर में साफ-सफाई, डस्टबिन, सैनिटाइसिंग आदि की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए। कहा कि शिविर में साइबर क्राइम, चाईल्ड अब्यूज व एंटी ड्रग जैसे गंभीर मुद्दो पर नुक्कड नाटकों के द्वारा संदेश दिया जायेगा।
बैठक में डीपीआरओ जितेन्द्र कुमार, नगर पालिका पौडी ईओ गौरव भसीन, एसीएमओ डॉ0 सुमित देव बर्मन, डी0पी0ओ0 देवेन्द्र थपलियाल, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 शि0 रणजीत सिंह नेगी, नायब तहसीलदार करिश्मा जोशी, क्रीड़ा प्रभारी शिक्षा विभाग योगंबर सिंह नेगी, एसआई कोतवाली मनोज सिंह रावत सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।