दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
कोटद्वार : कोटद्वार में आरटीओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक को विजिलेन्स टीम ने तीन हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।विजिलेन्स से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ सहायक आर.टी.ओ. कार्यालय कोटद्वार महेन्द्र सिंह को 3 हजार की रिश्वत लेते विजिलेन्स टीम रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता की शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को महेन्द्र सिंह, आर.टी.ओ. कार्यालय कोटद्वार को शिकायतकर्ता से चालानी रसीद काटने की एवज में 3 हजार रिश्वत लेते हुए करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर की टीम आरोपी के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताछ कर रही है। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।