देश की स्वाधीनता व स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाने के लिए “वृक्ष महोत्सव” कार्यक्रम का महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

 

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

बुधवार को देहरादून के झाझरा वन क्षेत्र में स्मृति विकास संस्थान के सहयोग से उत्तरांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गंत संचालित विधि महाविद्यालय के तत्वावधान में वसुंधरा- द ग्रीन सोसाइटी द्वारा “वृक्ष महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने स्मृति विकास संस्थान के सचिव सुरेन्द्र सिंह, प्रोफेसर (डॉ) लक्ष्मी प्रिया विंजामुरी व वसुन्धरा सोसायटी की अध्यक्ष व रेंजर झाझरा रेंज दीक्षा बिजलवान के साथ संयुक्त तौर पर किया।

राष्ट्रीय पर्व “15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस” के पूर्व दिवस में देश की स्वाधीनता व स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाने के लिए लॉ कॉलेज की वसुन्धरा-द ग्रीन सोसायटी ने स्मृति विकास संस्थान के सहयोग से “स्वतंत्रता की भावना में एक स्थायी भविष्य में योगदान करने के उद्देश्य से” झाझरा रेंज में “वृक्ष महोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन कर वृक्षारोपण किया गया।

वहीं इस कार्यक्रम के उपरांत लॉ कॉलेज के छात्र छात्रों और उपस्थित जनों ने नजदीकी गाँव में पर्यावरण संरक्षण विषय पर रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया।

सामाजिक संस्था स्मृति विकास संस्थान के सहयोग से “एक पेड़ धरा के नाम” की दिशा में वसुंधरा- द ग्रीन सोसाइटी की पहल पर विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के फलदार व जंगल के लिए उपयुक्त पौधों का दान भी किया गया।

वृक्षारोपण अभियान की मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि वृक्ष धरा का सौन्दर्य है, प्रकृति संरक्षण के लिए पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। इस दैवीय कार्य मे युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमे मिलकर साथ आना होगा और वृक्षारोपण की मुहिम को नए मुकाम पर पहुंचाना होगा।

वहीं स्मृति विकास संस्थान के सचिव सुरेंद्र सिंह ने इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान व स्वाधीनता के महत्व को समझाते हुए युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमे एक पेड़ माँ भारती (भारता माता) के नाम भी अवश्य लगाना चाहिए।

साथ ही वसुंधरा- द ग्रीन सोसाइटी की चेयरपर्सन प्रोफेसर (डॉ) लक्ष्मी प्रिया विंजामुरी ने बताया कि सोसायटी प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार विभिन्न प्रयास करती रहती है।

वृक्ष महोत्सव कार्यक्रम में झाजरा वन क्षेत्र की रेंजर दीक्षा बिजलवान, चेयरपर्सन वसुन्धरा सोसायटी प्रोफेसर (डॉ) लक्ष्मी प्रिया विंजामुरी, अध्यक्ष वसुंधरा द ग्रीन सोसाइटी मेघा कवटियाल, आधार वर्मा, विवेक नौटियाल, वन विभाग के विभिन्न अधिकारी सहित वसुंधरा-द ग्रीन सोसाइटी के छात्र सदस्यों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।

Verified by MonsterInsights