दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून
शिवालिक चिल्ड्रन साइंस फाउंडेशन द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मोहम्मदपुर भुड़िया, खटीमा में एक दिवसीय प्रयोगात्मक कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यशाला में कक्षा 6 से 10वीं तक के 120 छात्रों ने प्रतिभाग किया और विज्ञान के 20 अलग अलग प्रयोगों को सीखा।
इस प्रयोग कार्यशाला में राष्ट्रीय पाठ्य चर्या पर आधारित पाठ्य पुस्तकों से जुड़ी गतिविधियां सम्मलित थी जिसमें शिवालिक टीम के सचिव विनय जोशी तथा हर्षित सामंत ने दो सत्रों में संपादित किया।
समापन सत्र में विनय जोशी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, कि “इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ कौशलों का विकास करना है। हर्षित सामंत के कहा कि हमें खुशी है कि छात्रों ने इसमें सक्रिय भाग लिया और अपनी उत्सुकता दिखाई साथ ही विद्यालय में विज्ञान की कार्यशाला आयोजित कराने पर स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। शिक्षक रामस्वरूप ने सिद्दांत को व्यवहार से जोड़ने वाले इस कार्यशाला की सराहना की।
यह सत्र न केवल छात्रों के लिए बल्कि शिक्षकों के लिए भी एक शिक्षाप्रद अनुभव का रहा। शिवालिक टीम ने छात्रों को गतिविधि आधारित प्रयोगात्मक कार्यशाला के माध्यम से सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया है।” विद्यालय
प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रम हमारे विद्यालय के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। यह छात्रों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने और उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का एक प्रभावी तरीका है। हम शिवालिक चिल्ड्रेन साइंस फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हैं और आगे भी ऐसे आयोजनों का स्वागत करेंगे।” विज्ञान शिक्षक जयशंकर तथा विक्रम कुमार ने बच्चों के साथ कार्यशाला की प्रत्येक गतिविधि में हिस्सेदारी ली उनका कहना था कि अब वह विद्यालय में इन सब गतिविधियों को कक्षा कक्षा कक्ष की गतिविधियों से जोड़ेंगे। कार्यक्रम फाउंडेशन के वैज्ञानिक सलाहकार निर्मल न्योलिया एवं सत्यम चौरसिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।