दी टॉप टेन न्यूज़/ देहरादून
देहरादून : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपघटक प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम (एस वी ई पी) के अंतर्गत तीन दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण का आयोजन सहसपुर ब्लॉक परिसर स्थित SVEP कार्यालय में हुआ जिसमें 20 उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम (एस वी ई पी) की शुरुआत सहसपुर ब्लॉक में 2019 के अंत में हुई थी जिसमें अभी तक लगभग 1400 उद्यमी अपना उद्यम प्रारंभ करके अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर चुके हैं और आगे भी लगातार उद्यम स्थापित किए जा रहे हैं।
इस प्रशिक्षण में मेंटर स्वाति पटवाल द्वारा उद्यमियों को उद्यम से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाती है ताकि वह अपना स्वरोजगार भली भांति रूप से चला सके। इस प्रशिक्षण के दौरान सी आर पी ई पी मधु गुप्ता, संतोषी सोलंकी, रेखा कश्यप, तथा बीपीएम एस वी ई पी पूजा दास उपस्थित रही।