विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार – दुगड्डा के बीच राजमार्ग में भूस्खलन पर काम ना होने पर लोक निर्माण विभाग को जल्द काम करने के निर्देश दिए

दी टॉप टेन न्यूज़ /देहरादून

कोटद्वार : विधानसभा अध्यक्ष व विधायक कोटद्वार ऋतु खण्डूडी भूषण ने जनता की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी पौड़ी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा एवं जल संस्थान कोटद्वार को पत्र लिख कर मांगा जवाब

विधानसभा अध्यक्ष ने जिला अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को पत्र लिख कर कोटद्वार में चल रही आंगनबाड़ी केंद्रों का संज्ञान लेने के लिए निर्देशित किया।

विधानसभा अध्यक्ष ने साथ ही अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दुगड्डा को भी कोटद्वार – दुगड्डा के बीच राजमार्ग में भूस्खलन पर काम ना होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करी , उन्होंने बताया वर्षा ऋतु होने से पहले इस मार्ग पर कार्य ना होने से गढ़वाल के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है उन्होंने विभाग को तेजी से रोड पर कार्य करने के निर्देश दिए ।

साथ ही ऋतु खण्डूडी ने जल संस्थान कोटद्वार को भी पुरानी पानी लाइन से बह रहे पानी से अवगत कराया। उन्होंने बताया जगह जगह पानी लाइन टूट जाने से उसका पानी रोड पर आ रहा है जिससे पानी की भी समस्या बनी रहती है और रोड पर भी किसी दुर्घटना का खतरा बना रहता है ।

Verified by MonsterInsights