दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून
नई टिहरी : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और बाल कल्याण समिति द्वारा नई टिहरी के ढाईजर क्षेत्र में गत वर्ष रोपे गए पौधों की देखभाल की गई।
इस दौरान छोटे पौधों के आसपास गिरी चीड़ ‘की पत्तियों को हटाकर दूर किया गया, जिससे कि जंगल में आग लगने की स्थिति में छोटे पौधे बच सके। ढाइजर क्षेत्र में गत वर्ष विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर लगभग 50 पौधों का जुलाई अगस्त माह में रोपण किया गया था। आज के कार्यक्रम के दौरान पाया गया कि अधिकांश पौधे जीवित तो हैं लेकिन आग लगने का खतरा अभी बरकरार है। आसपास के जंगल जल गए हैं लेकिन एक किलोमीटर के दायरे में इस क्षेत्र में इस साल आग नहीं लगी है, जिससे अधिकांश पौधे बचे हुए हैं। पांच छह पौधे सूखे हुए मिले।
इस क्षेत्र में बांज, देवदार , कचनार, पयां, काफल आदि के पौधे हैं। पुराना जंगल चीड़ का है जिसके बीच अब छोटे पौधे पनप रहे हैं लेकिन अक्सर आग लगने से छोटे पौधे जलते रहते हैं।
आज के अभियान में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रतूड़ी, सदस्य लक्ष्मी प्रसाद उनियाल, अमिता रावत, रागिनी भट्ट, महीपाल सिंह नेगी, अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां, ओमप्रकाश उनियाल, रविन्द्र सेमवाल आदि मौजूद रहे।