आओ हम सब योग करें अभियान की चल रही है जोर शोर से तैयारी एक माह तक निशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

अल्मोड़ा : सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा द्वारा आयोजित आओ हम सब योग करें अभियान की व्यापक तैयारी चल रही है। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट ने बताया कि आओ हम सब योग करें अभियान उत्तराखंड राज्य के साथ ही विभिन्न राज्यो में 21 मई से 21 जून तक समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से निशुल्क चलाया जाता है। आओ हम सब योग करें अभियान को सफल बनाने व योग को जन -जन तक पहुचाने के उद्देश्य से खटीमा नहाविद्यालय में योग प्रशिक्षकों की बैठक हुई जिसमें अभियान की सफलता को लेकर चर्चा व जिम्मेदारियां दी गयी।

खटीमा,नानकमत्ता,सितारगंज,पीलीभीत,टनकपुर,बनबसा के साथ ही ग्रामीण इलाकों में एक माह तक निशुल्क योग शिविरों का संचालन होगा।अभियान के संयोजक डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि आओ हम सब योग करें अभियान सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय वर्ष 2007 से निशुल्क योग के प्रचार-प्रसार व योग के लाभ समाज तक पहुचा रहा है।जिसमे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे है।उन्होंने कहा कि इस अभियान में विश्वविद्यालय के साथ खटीमा महाविद्यालय, रामनगर, टनकपुर ,अल्मोड़ा ,काशीपुर ,चम्पावत के लगभग 400 से अधिक योग प्रशिक्षक योग प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है।डॉ भट्ट ने कहा कि इस वर्ष 21 मई से 21 जून तक 5 लाख लोगों को योग से जोड़ा जाएगा।

खटीमा महाविद्यालय के योग विज्ञान विभाग की शिक्षिका डॉ मोनिका भैसोड़ा ने कहा कि योग संस्कारो की जननी है।योग जन -जन तक इस अभियान के माध्यम से लोगों तक पहुचाने का प्रयास हो रहा है।योग शिक्षक डॉ धीरज बिनवाल ने कहा कि योग से व्यक्ति का शारीरिक ,मानसिक व आध्यत्मिक विकास होता है।खटीमा के आस -पास के क्षेत्रों में योग को घर-घर तक पहुचाने का प्रयास प्रशिक्षिकों द्वारा किया जाएगा।बैठक में योग शिविरों के संचालन की रूपरेखा तय की गई। बैठक में डॉ नवीन भट्ट,डॉ धीरज बिनवाल,डॉ मोनिका भैसोड़ा,दीपा मेहरा,प्रियंका राना, योगिता मेहरा,गीता,करीना आर्या, शिवानी, सपना, ज्योति राना, गंगा कापडी,इंद्रा,रेनु गोयल,सुमन, रिया,कविता जोशी,ज्योति रौतेला,ज्योति,आशा राना ,ललिता सहित अनेकों योग प्रशिक्षित उपस्थित थे।

Verified by MonsterInsights