भाजपा कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का ग्रामवासियों से आह्वाहन किया

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

खटीमा : भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय दिलाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ-बूथ पर कमर कस रहे है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बनकटिया, सबौरा ,देवरी,दिया,गांगी आदि विभिन्न बूथों पर बैठक कर रुद्रपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुचने का आह्वाहन किया।बनकटिया में हुई बैठक में विधान सभा विस्तारक आलोक तिवारी ने बूथों का सत्यापन करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ऐतिहासिक विजय के लिये अपनी कमर कस लें । उन्होंने बूथ जीता चुनाव जीता ,हमारा बूथ सबसे मजबूत की रणनीति पर ध्यान देने को कहा।भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश मजबूत हुवा है।देश आर्थिक रूप से सम्पूर्ण विश्व की 5 वीं अर्थव्यवस्था बन गया। धारा 370 से लेकर राम मंदिर निर्माण के ऐतिहासिक कार्य हुये।उज्ज्वला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना ,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,विश्वकर्मा योजना,लखपति दीदी योजना सहित अनेकों जनकल्याणकारी योजनाए देश के विकास में मिल का पत्थर साबित हुई।

डॉ नवीन भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के निर्णयों से देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ गया।जहां कोरोना जैसी महामारी से विश्व की अर्थव्यवस्था डगमगा गयी वही भारत की अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हुई।मण्डल अध्यक्ष बिक्रम भाट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है। मण्डल अध्यक्ष बिक्रम भाट ने 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री की रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की।मण्डल महामंत्री कमल दीप राना ने कहा कि विपक्षी पार्टियां समाज को विघटित करने का प्रयास कर रही है।उनसे समाज को जागरूक कर सावधान रहने की आवश्यकता है।

 

संचालन महामंत्री गणेश चौसाली ने किया।इस दौरान ओ बी सी मोर्चा जिला महामंत्री सन्तोष चन्द, ओ बी सी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नरेश चन्द,दसरथ चन्द,गणेश खोलिया,जनक चन्द,रीना देवी,प्रेम चन्द,सोहन सिंह,नरेंद्र कुमार,,पंकज भट्ट,प्रेम चन्द,शिव सिंह राना,बीडीसी सदस्य अमित राना ,पुष्कर राना, सचिन राना, रामेंद्र राना, ईश्वरी कली,राकेश राना, प्रिया देवी,मंजू देवी,गोविन्द सिंह, प्रयाग कन्याल,नरेंद्र सिंह,किशन कोटिया,विकास राना, हरवंश राना, किशन भण्डारी, राधा देवी,बलवन्त धामी,वीरेंद्र राना, पवन राना, अवतार सिंह,मनीष सामन्त,गोविन्द सिंह,मनोज खोलिया,नवीन भट्ट,बीना देवी,साधु राना,निकिता राना, मुकेशवती राना, हरवंश सिंह,,अनिता देवी,सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।इस दौरान बनकटिया,सबौरा ,ड्यूरी,विरिया,आदि अनेकों बूथों पर जन सम्पर्क किया गया।

Verified by MonsterInsights