दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा : अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने आज अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट पहुंचे
इसके उपरांत प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने चौघान पाटा में जन सभा को संबोधित किया और शक्ति प्रदर्शन किया।कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के नामांकन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा , विधायक मनोज तिवारी व पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्शवान (बागेश्वर) पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल मौजूद रहे।
वही इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से परेशान जनता बीजेपी को सबक सिखायेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राज्य की पांचों सीट जीतने का दावा किया।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने जीत का दम भरते हुए कहा कि बीते दस सालों में अल्मोड़ा लोकसभा में जनता परेशान है। कांग्रेस की जीत के बाद ही गांव-घर तक विकास पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि कांगेस पार्टी युवा न्याय योजना, महिला न्याय योजना और समाज में सबकी भागीदारी के साथ युवाओं के भविष्य के लिए कटिबद्ध है
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि देश में जो माहौल है वही उत्तराखण्ड में भी होने जा रहा है, भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं l उन्होंने प्रदेश की पांचों विधान सभा सीटों पर कांग्रेस के जीतने की बात कही।
वही इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी , धारचूला विधायक हरीश धामी चम्पावत पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल पूर्व विधायक ललित फर्सवान, राजेंद्र बाराकोटी प्रदीप पाल , खजान गुड्डू, अल्मोड़ा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, बागेश्वर ज़िला अध्यक्ष भगत डसीला, जिला अध्यक्ष चंपावत पूरन कठायत, पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष अंजू लूंठी, डीडीहाट जिला अध्यक्ष मनोहर टोलिया, रानीखेत जिला अध्यक्ष दीपक किरोला, निर्मला गहतोड़ी, बसंत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष पीतांबर पांडे आदि मौजूद रहे।