दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : उत्तराखंड में आईएएस अधिकारी शैलेश बगौली को गृह सचिव पद से हटाने के बाद आज भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर को प्रदेश में गृह सचिव बनाए जाने का आदेश जारी हो गया है।
आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर यह बदलाव किया गया है ताकि निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न हो सके यहां गौरतलब है की शैलेश बगौली गृह सचिव पद के साथ मुख्यमंत्री के सचिव पद की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
यहां बताते चले कि गत दिवस केंद्रीय चुनाव आयोग ने छह राज्यों में गृह सचिवों, दो राज्यों में प्रशासनिक सचिवों, पश्चिम बंगाल के डीजीपी और मुंबई महानगरपालिका के आयुक्त के साथ-साथ दो अन्य अधिकारियों को पद से हटाने का आदेश जारी किया था।