मंत्रीमंडल की बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट को मिली मंजूरी

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : रविवार की शाम मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित मंत्रीमंडल की बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी गई। 24 घंटे के अंदर यह मंत्रिमंडल की दूसरी बैठक है।

बीते रोज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि अभी इस मामले पर विचार किया जा रहा है और राज्य सरकार विस्तृत रूप से ड्राफ्ट का विधिक परीक्षण करवा रही है।

यहां गौरतलब है कि 2 फरवरी को यूनिफॉर्म सिविल कोड ड्राफ्ट के लिए गठित कमेटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ड्राफ्ट सौंपा था।

सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड के बिल को सदन में रखा जाएगा सदन में पारित होने के बाद यह कानून उत्तराखंड में लागू हो जाएगा और पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने वाला यह पहला प्रदेश होगा।

Verified by MonsterInsights