ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से बिंदाल बस्ती में लगाया स्वास्थ शिविर

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून:आज ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से देहरादून के बिन्दाल पुल बस्ती में कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों एवं उनके परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया।

 शिविर में कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, देहरादून के डॉक्टर दिव्यम, नर्स सविता, निहारिका एवं राजेश द्वारा शिविर में उपस्थित हुए व्यक्तियों एवं बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गई वहीं शिविर में हर्ष यादव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून ने शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को प्राधिकरण से मिलने वाली निशुल्क विधिक सहायता नालसा पोर्टल, नालसा स्कीम, नालसा हेल्पलाईन नं०, प्रतिकर योजनाओं आदि के संबंध में जानकारी दी ।

Verified by MonsterInsights