दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबलों की 1521 पदों के लिए लिखित परीक्षा आगामी 18 दिसंबर को होगी जिसके लिए कल गुरुवार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, इस परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और भारी पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है।
इस वर्ष बीते जून-जुलाई माह में पुलिस कॉन्स्टेबल के अलग-अलग इकाइयों में रिक्त पदों को लेकर शारीरिक मापदंड परीक्षा पूरी हो चुकी है. शारीरिक दक्षता में 1.30 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे. उत्तराखंड पुलिस विभाग में आरक्षी, आईआरबी, पीएससी और फायर सर्विस के कार्यों में 1521 रिक्त पदों के लिए भर्ती होनी है. इस भर्ती के लिए लगभग 2 लाख 58 हज़ार 448 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से लगभग एक लाख 80 हजार उम्मीदवारों ने दौड़ भाग शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी. इनमें से लगभग 1लाख 30 हजार 445 आवेदक इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।
बहुचर्चित पैपर लीक मामले के बाद शासन ने UKSSSC द्वारा आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं की जिमेदारी राज्य लोक सेवा आयोग को सौप दी थी और अब आयोग एक एक करके परीक्षाओं का आयोजन कर रहा है ।