दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पवेलियन ग्राउंड में आयोजित हिमालयन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए और विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। यह फुटबॉल टूर्नामेंट 30 अक्टूबर को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड में शुरू हुआ जिसमें 12 टीमों ने प्रतिभाग किया। विजेता रही गढ़वाल हीरोज की टीम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि आज ऐसा कोई खेल का मैदान नहीं जहां भारत का तिरंगा न लहराता हो। हमारे खिलाड़ी हर जगह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने ओलंपिक, राष्ट्रमंडल आदि खेलों में रिकॉर्ड तोड़ पदक जीते हैं।
इस तरह के आयोजन से प्रतिभाओं को बेहतर मौका मिलता है। कहा कि राज्य सरकार ने खेलों के लिए कई सारी योजनाएं बनाई है जिनका लाभ राज्य के खिलाड़ी प्राप्त कर रहे हैं। वही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 2021 में नई खेल नीति लाई है जिससे ग्रामीण अंचल में बसे प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।।
बाइट – पुष्कर सिंह धामी, सीएम