दी टॉप टेन न्यूज़, देहरादून
टनकपुर(चंपावत)- उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रित संगठन ने टनकपुर में दयानन्द इन्टर कालेज में एक बैठक करी
बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गंगा गिरि गोस्वामी ने की ।
इस बैठक में उत्तराखंड रोडवेज मृतक आश्रितों को सरकारी सेवा में समायोजित होने से छूट गए मृतक आश्रितों को नौकरी दिए जाने की मांग को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
संगठन के अध्यक्ष गोस्वामी ने कहा कि छूट गए मृतक आश्रितों को भी शीघ्र नौकरी दिए जाने के विषय में राज्य सरकार गम्भीरता से विचार करे। संगठन इस मांग को लेकर सभी मृतक आश्रितों के एक शिष्टमंडल के साथ संगठन के अध्यक्ष उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी गंगा गिरि गोस्वामी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व परिवहन सचिव रोडवेज, प्रबंधन निदेशक उत्तराखंड रोडवेज देहरादून से शीघ्र मुलाकात करेगा।जिसमे छूटे मृतक आश्रितों को जल्द समायोजित किए जाने की मांग मजबूती के साथ रखी जायेगी।
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष गंगा गिरि गोस्वामी के अलावा पुष्पा गुप्ता कुलदीप कुमार इंदिरा देवी, कमलेश देवी, विनोद कुमार, शिबू, शांति देवी, तारा देवी ,देवकी देवी ,मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।