दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
खटीमा : उत्तराखंड सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित उधम सिंह नगर जिले का राजीव गांधी आवासीय नवोदय विद्यालय वर्तमान में थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा के परिसर में वर्ष 2010 से अस्थाई भवन में चल रहा है और यह विद्यालय 14 वर्षों से अपने स्थाई भवन के लिए संघर्षरत है।
ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के लिए अध्ययन का उत्कृष्ट केंद्र बनाने के लिए आवश्यक मूल भूत संरचनाओं एवं सुविधाओं से वंचित यह विद्यालय शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक उपलब्धियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।
इसके बावजूद भी इस विद्यालय का विगत 5 वर्षों से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। वहीं प्रतिवर्ष हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में छात्र-छात्राएं 90% से ऊपर अंक अर्जित करते हैं।
हम आपको बता दे की इस वर्ष इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चयनित कक्षा 10 की छात्रा अर्शदीप कौर ने 19 मई 2024 से 22 मई 2024 तक जापान में आयोजित होने वाली सकुरा इनोवेटिव आइडिया प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। इसी वर्ष विद्यालय के वर्तमान छात्र ललित पंत ने जेई एडवांस 2024 की परीक्षा क्वालीफाई की है । इसके आलावा ललित पंत ने अजीम प्रेम जी फाउंडेशन विश्वविद्यालय बेंगलुरु में बी एस सी आनर्स के लिए भी क्वालीफाई किया है l
इसके साथ ही विद्यालय के वर्ष 2023 के छात्र सौरभ ने जेई मैंस 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसी विद्यालय की इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 की टॉपर छात्रा कुमारी दीपांशी भट्ट ने एमबीबीएस में प्रवेश हेतु आयोजित नीट परीक्षा 2024 में 660/720 अंक अर्जित कर क्वालीफाई किया है।
विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पाण्डेय ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों को उनकी टीम भावना के साथ कार्य करने को दिया है l इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार पाल, हरीश लाल आर्य, होशीला प्रसाद, निर्मल कुमार न्योलिया, अच्युत कुमार सिंह, योगेंद्र सिंह, हेमलता पाठक, अनिल कुमार राठौर, दीपिका, अदिति, पिंकी, स्मृति, पूजा, ममता, महेश, ललित, रत्नाकर, कमला व मेघा जोशी ने भी सफल छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें दी l
विद्यालय के इस सर्वोच्च प्रदर्शन एवं उपलब्धि के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी उधम सिंह नगर, के. एस. रावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक डी.एस. राजपूत, तथा खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा भानु प्रताप ने विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडे एवं उनकी समस्त टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।