मोरी में आंधी तूफान से गिरा पेड़, दो बाइक सवारों की मौत

 

दी टॉप टेन न्यूज, देहरादून

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी के मोरी में आज आंधी तूफान के चपेट में आने से दो बाइक सवार लोगों की मृत्यु हो गई।

मोरी में सोमवार की दोपहर में आंधी तूफान की वजह से एक भारी भरकम चीड़ का पेड़ सड़क पर आ गिरा. जिसकी चपेट में बाइक सवार आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे की वजह से बाइक सवारों को भागने या संभलने का मौका तक नहीं मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग और पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर
पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है. उधर, इस घटना के बाद मृतकों के घर पर कोहराम मच गया है।

मोरी के तहसीलदार जबर सिंह ने बताया कि मोरी मोटर मार्ग पर हिसरा बैंड के पास तेज आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ गिर गया. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. फिलहाल, शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी भेजा गया है. राजस्व विभाग और पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन लोगों की हुई मौत

प्रकाश चंद नौटियाल
पुत्र रविदत नौटियाल, निवासी, डगोली (टिकोची), मोरी, उत्तरकाशी

शाहिद पुत्र बंधु, निवासी, बिजनौर, यूपी हाल निवास मोरी बाजार

Verified by MonsterInsights