देहरादून में खुड़बुड़ा मोहल्ले में भीषण अग्निकांड 22 झोपड़िया जलकर खाक

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : देहरादून में आज सुबह खुड़बुड़ा मोहल्ले में आग लगने से मजदूरों की 22 झोपड़िया जलकर खाक हो गई।

इन झोपड़िया में 22 परिवार रहते हैं जो कूड़ा बीनने और मजदूरी का काम किया करते है।

आज सुबह यह कबाड़ बीनने वाले कबाड़ में से तांबा तार आदि गला रहे थे इस बीच इस से कबाड़ की चिंगारी से एक झोपड़ी में आग लगी और देखते देखते 22 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हालांकि इस बीच झोपड़िया में रहने वाले बच्चे महिलाएं बाहर भाग गए लेकिन उनके घरों में रखें कुछ छोटे-बड़े सिलेंडरों में भी आग से विस्फोट हो गया।

सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और क़रीब एक घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर क़ाबू पा लिया।

इस अग्नि कांड में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है वही भीषण अग्निकांड से आसपास लोगों में दहशत का माहौल है।

Verified by MonsterInsights