दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून : लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए आज हुआ मतदान देहरादून ज़िले में शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़िले के सभी 1880 बूथ पर शाम 05 बजे तक 55.64 मतदान प्रतिशत् तथा 55.85 वोटर टर्नआउट रहा।
देहरादून ज़िले के चकराता विधानसभा में 52.53, प्रतिशत विकासनगर में 64.31,प्रतिशत सहसपुर में 62.94,प्रतिशत धर्मपुर में 51.8,प्रतिशत रायपुर में 54.94, राजपुर रोड में 50.44, देहरादून कैन्ट में 51.66, मसूरी में 51.01, डोईवाला में 60.17, ऋषिकेश में 52.79 प्रतिशत् मतदान हुआ।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में मतदान कार्य सम्पन्न कराकर पोेलिंग पार्टिया वापस लौटने लगी। जनपद में आज देर रात्रि तक 1758 पोलिंग पार्टियां पंहुचेगी तथा विधानसभा चकराता की दूरस्थ क्षेत्र की 122 पोलिंग पार्टीयां अपने मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम कर अगली सुबह जनपद मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगी।
वहीं जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने मतदान सम्पन्न कराकर वापस लौटी पार्टीयों को शुभकामना दी। उन्होंने नोडल अधिकारी भोजन/जलपान व्यवस्था को निर्देश दिए कि कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या न हो।