दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा : आज सुबह 11 बजे अल्मोड़ा फायर स्टेशन को सूचना प्राप्त हुई कि आई0टी0आई0 फलसीमा के पास लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बने स्ट्रांग रूम के पास जंगल में चारों ओर आग लगी है सूचना मिलते ही
फायर सर्विस टीम लीडिंग फायरमैन किशन सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन वाहन के साथ घटनास्थल पहुंची घटनास्थल पहुंचकर मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होजरील की सहायता से रुक-रुक कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया वहीं आग की विकरालता को देखते हुए फायर स्टेशन से दूसरी गाड़ी मगाई गई और दोनों गाड़ियों द्वारा पंपिंग कर होजरील की सहायता से स्ट्रांग रूम के आस पास की आग को बुझाया गया।
जंगल की आग तेज हवाओं के साथ स्ट्रांग रूम में स्थापित जनरेटर के पास तक पहुंच चुकी थी फायर सर्विस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया मौके पर एडीएम महोदय एवं प्रशासन की अन्य लोग मौजूद थे आग को बुझाने में जिला आपदा प्रबंधन एवं वन विभाग की सहायता भी ली गई।
फायर सर्विस टीम:-
LFM किशन सिंह, हरीश राम।
FS Dvr श्री हरि सिंह, मुकेश सिंह, विपिन बडोला।
FM प्रकाश पाण्डेय, देवेंद्र गिरी, धीरेंद्र सिंह