दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
देहरादून :लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने तथा विभिन्न वर्गों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए इस निर्वाचन में आदर्श बूथ बनाये गए हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने आज देर शाम धर्मपुर विधानसभा अन्तर्गत शेरवूड स्कूल में बनाये गए आदर्श महिला बूथ का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त महिला कार्मिकों से संवाद करते निर्वाचन प्रक्रिया को तन्मयता से सम्पन्न कराने को कहा। उन्होंने महिला कार्मिकों से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। सभी कार्मिकों को लोकतंत्र के इस महापर्व चुनाव प्रक्रिया को निर्विघ्न एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अन्य बूथों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान उपस्थित रही।