सड़क की मांग को लेकर ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी के ग्रामवासियों ने किया था मतदान बहिष्कार का ऐलान,जाने फिर क्या हुआ

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान की अध्यक्षता में विधानसभा विकासनगर के अन्तर्गत ग्राम मिसरास पट्टी में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप के आवश्वान पर मिसराज पट्टी के ग्रामवासी मतदान के लिए सहमत हुए एवं मुख्य विकास अधिकारी संग ग्रामवासियों ने मतदान की शपथ ली ।

ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी के ग्राम वासियों द्वारा आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया गया था।

हम आपको बता दे की ग्राम पंचायत के निवासी वन भूमि से होकर गुजरने वाली डूंगा-थानगांव मिसरास पट्टी (3.27 कि0मी0) सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं वहीं इससे पहले भी मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा ग्राम पंचायत में बैठक की गयी थी, जिसमें ग्रामवासी मतदान हेतु सहमत नहीं हुयें थे और अपनी मांग पर अडिग रहे थे।

इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गयी तब जाकर ग्रामवासी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम के भ्रमण करने पर मतदान करने हेतु सहमत हुए।

वहीं गुरुवार को ग्राम पंचायत मिसरास पट्टी मे बैठक आयोजित की गयी। बैठक के उपरान्त ग्राम वासियों की समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम वासियों को आगामी लोकसभा-सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदान करने हेतु शपथ दिलवायी गयी। बैठक में मुकेश ठाकुर ए0एस0पी0, डा0 शिप्रा शर्मा एस0डी0ओ0 कालसी, मौ0 आमीर लोक निर्माण विभाग, आशीष कठैत परि0प्र0(तकनीकी), पी0के0वर्मा परि0प्र0(अनु0) जिला जल एवं स्वच्छता मिशन एंव अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें।

Verified by MonsterInsights