नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी अजय भट्ट ने नामांकन दाखिल किया, जनता से कही यह बात

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

रुद्रपुर : भारतीय जनता पार्टी के नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी अजय भट्ट ने बुधवार को उधम सिंह नगर के कलेक्ट्रेट में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा विधायक शिव अरोरा विधायक सरिता आर्या विधायक राम सिंह कैड़ा उपस्थित रहे।

नामांकन के बाद रुद्रपुर के गांधी पार्क में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार पांचो लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे उन्होंने कहा कि अभी हमने होली मनाई है और चुनाव परिणाम वाले दिन हम दिवाली मनाएंगे।

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की ल अपील करी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड के विकास को अभूतपूर्व गति मिली है। राज्य के सर्वांगीण विकास एवं जनउत्थान के लिए समर्पित नीतियों ने बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के साथ ही जन-जन के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि जनसभा में अपना बहुमूल्य समर्थन देने आई जनता के उत्साह से यह स्पष्ट है कि उत्तराखण्ड फिर से विकासवाद और राष्ट्रवाद की विचारधारा को चुनते हुए भाजपा को पुनः प्रचंड बहुमत से विजयश्री प्रदान करने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर प्रत्याशी अजय भट्ट ने कहा कि केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री रहते उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए अनेक योजनाओं पर काम किया जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिलेगा।

अपने कार्यकाल के दौरान वह समय-समय पर अपने क्षेत्र की जनता से मिलते रहे और उनसे सुझाव चर्चा करते रहे ऐसे में मुझे उम्मीद है कि नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से जनता उन्हें पिछली बार से भी ज्यादा मतों से विजई बनाएगी।

Verified by MonsterInsights