दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोडा: आज उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जनपद अल्मोड़ा में जनसेवा को समर्पित देवभूमि उत्तराखंड की भाजपा सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रेस वार्ता को संबोधित किया।जहां उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सर्वांगीण विकास एवं जनआकांक्षाओं को साकार कर उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा।
उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में देवभूमि की विकास यात्रा अनवरत जारी रखने हेतु हमारी सरकार संकल्पबद्ध है।कहा कि एक ओर जहां समान नागरिक संहिता लागू कर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री धामी संपूर्ण देश के लिए पथ प्रदर्शक बने, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में सख्त नकल विरोधी कानून लाकर नकल माफियाओं को प्रदेश से बाहर निकालने का कार्य भी किया।
उन्होंने कहा कि गत दो वर्षों में देवभूमि उत्तराखंड ने अपनी पहचान पर्यटन के साथ साथ ओद्योगिक निवेश, रोजगार सृजन, महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, आधुनिक शिक्षा व्यवस्था,बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में भी अपनी पहचान बनाई है।