डेविड पेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुदमी के बच्चे सीखेंगे आत्मरक्षा के गुण

 

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

बनबसा चंपावत: डेविड पेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, गुदमी, गडीगोठ, बनबसा में यू.के.सी. एजूकेशन फाउंडेशन _ प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन, नवी मुम्बई द्वारा विद्यालय के बालक/बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु कराटे प्रशिक्षण शिविर की नींव रखी गई।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष हेम जोशी, कोषाध्यक्ष सुरेश उप्रेती, कराटे कोच विजय रावत,स्कूल के शिक्षक अतुल कुमार ने फीता काट कर किया।

आयोजन में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडी कृष्णकांत कौशल , कमलेश जोशी , नेहा जोशी , निष्ठा नेगी और अंशिका धामी ने कराटे का जोरदार प्रदर्शन किया गया।

यू.के.सी. एजूकेशन फाउंडेशन_ प्रोजेक्ट बियोंड एजूकेशन ने इस प्रोजेक्ट की शुरुवात डेविड पेंटर स्कूल के बच्चों में खेल भावना लाने, बच्चों में पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन लाने के उद्देश्य से की है।

वहीं उक्त आयोजन में अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी विजय रावत ने बच्चों को बनबसा और क्षेत्र के कई खिलाड़ियों की उपलब्धि के बारे में जानकारी दी,और बताया कि विद्यालय के बच्चों को प्रशिक्षण देने का कार्य राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडी कमलेश जोशी द्वारा किया जाएगा।

संस्था के कमेटी मेंबर कैप्टन भूपेंद्र सिंह कुंवर और ट्रस्टी नीतू बम ने 2 दिन पहले ही स्वर्गीय उदय चन्द की याद में उनकी वर्षगांठ के अवसर पर इस प्रोजेक्ट की घोषणा की और साथ ही उसी दिन राजकीय महाविद्यालय बनबसा में एक अत्याधुनिक डिजिटल लर्निंग सेंटर एवम लाइब्रेरी भी तैयार की है, जिसका विधिवत उद्घाटन चुनाव के बाद किया जाएगा।

स्कूल प्रबंधक समिति ने इस अवसर पर संस्था द्वारा एक और प्रोजेक्ट चलाने के लिए धन्यवाद किया। अशासकीय विद्यालय होने के कारण , स्कूल में संसाधनों का बेहद अभाव है।

संस्था के सदस्यों द्वारा ही स्कूल में कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, 3 टीचरों की नियुक्ति, समय समय पर सेमिनार, कल्चरल प्रोग्राम, प्रतियोगिताएं, साइंस और मैथ्स वर्क शॉप , खेल कूद, दसवीं के बाद जरूरत मंद बच्चों को स्कॉलरशिप देने का काम भी किया जाता है।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ जीवन सिंह, पूनम भंडारी , मिलन राम आदि मौजूद रहे।

Verified by MonsterInsights