दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून
अल्मोड़ा :सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा नवीन शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत संचालित स्नातक,प्रथम सेमेस्टर के परिणाम इस प्रदेश में सबसे पहले घोषित करने पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सत्र: 2023-24 में NEP के तहत संचालित प्रथम सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं के केंद्रीय मूल्यांकन में सराहनीय योगदान देने पर सराहना की और सम्मानित किया।
देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में यह प्रशस्ति पत्र उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट को दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत और कुलसचिव डॉ भाष्कर चौधरी उपस्थित रहे।