जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने कूडा बीनने वाले व्यक्तियों एवं राजकीय शिशु निकेतन में बालकों का शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

देहरादून : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने सोमवार को रेन बसेरा पटेल नगर, देहरादून में जगत बंधु सेवा ट्रस्ट के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता शिविर लगाया।

शिविर में जगत बंधु सेवा ट्रस्ट, देहरादून के सुमित प्रजापति के माध्यम से महंत इंद्रेश अस्पताल, देहरादून के चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित हुए कूडा बीनने वालों/व्यक्तियों एवं बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा उन्हें निःशुल्क दवाईयां वितरित की।

उक्त शिविर में हर्ष यादव, सचिव/ वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून, नगर निगम, देहरादून के मनीष दरियाल, राजेश पंवार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के पराविधिक कार्यकर्ता हरकिशन सिंह, कोमल राजपूत एवं त्रिलोचन जोशी आदि उपस्थित रहें।

शिविर में उपस्थित हुए व्यक्तियों का नेत्र संबंधित रोगों, शुगर संबंधित रोगों, बीपी आदि की जांच की गई एवं निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। शिविर में उपस्थित हुए व्यक्तियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के कार्यों, नालसा पोर्टल, नालसा स्कीम, नालसा हेल्पलाईन नम्बर 15100, प्रतिकर योजनाओं एवं नशे के दुष्प्रभाव आदि के संबंध में भी जानकारी दी गई।

वहीं स्वास्थ्य विभाग देहरादून के सहयोग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय शिशु निकेतन में भी बालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में हर्ष यादव, सचिव/ वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा बालकों को उनके अधिकारों, नशे के माध्यम एवं दुष्प्रभाव आदि के संबंध में जानकारी दी तथा डॉक्टर निशा सिंघला गांधी शताब्दी अस्पताल, देहरादून तथा उनकी टीम द्वारा बालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं काउंसलिंग भी की गई।

Verified by MonsterInsights