बागेश्वर जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ शुरू

दी टॉप टेन न्यूज़ देहरादून

बागेश्वर : पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत बागेश्वर जिले में गुरुवार से पहला प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है।

ज़िले के मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने रीबन काटकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विश्वकर्म योजना स्वरोजगारियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

वहीं आज से जन शिक्षण संस्थान के ट्रेनिंग सेंटर में दर्जी का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। मुख्य विकास अधिकारी आर सी तिवारी ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना का भरपूर लाभ उठाएं।उन्होंने बताया कि इस योजना ले तहत विश्वकर्मा भाई-बहिनों को तीन लाख रुपये तक बिना गारंटी ऋण, 15 हजार तक की टूल किट, स्किल ट्रेनिंग और स्टाइपेंड आदि का लाभ मिल सकेगा।

संस्थान के निदेशक डा. जीतेंद्र तिवारी ने बताया कि दर्जी का प्रशिक्षण आठ जनवरी तक प्रतिदिन आठ घंटे तक चलेगा।

वहीं गरुड़ में हिमालयन ट्रस्ट में नौ जनवरी से दूसरा शिविर प्रारंभ होगा। वहां पैटन, ड्राफटिंग, कटिंग, आवश्यक उपकरणों का उपयोग, रखरखाव, सिलाई की गुणवत्ता, ग्राहक आवश्यकता, पोशाक लागत के साथ-साथ स्वरोजगार, व्यवसाय प्रबंधन, डिजिटल साक्षरता आदि पर भी विशेष परिचर्चा करेंगे।

संस्थान के उपाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने बताया कि योजना के तहत लोहार, कुम्हार, हलवाई, बढ़ई, सुनार, नाई, मोची और टोकरी बनाने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र खेतवाल, रश्मि, हेमा बिष्ट, पूजा त्रिपाठी, रेनू कठायत, चंदू नेगी, आनंद सिंह जगदीश उपाध्याय सहित 20 प्रतिभागी उपस्थित थे।

Verified by MonsterInsights